उदयपुर शहर के समीप बड़ी गांव के लोगों को आखिरकार गुरूवार को पैंथर से राहत मिल गई। पिछले कई दिनों से पैंथर के आबादी क्षेत्र में मूवमेंट से ग्रामीणों में खौफ था और इसी के चलते 15 दिन पहले वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया था। गुरूवार को आखिरकार पैंथर पिंजरे में कैद हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
पैंथर के पिंजरे में फंसने के बाद उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड पडी। ग्राम पंचायत बडी के सरपंच मदन पंडित ने बताया कि पिछले कई दिनों से ग्रामीणों में खौफ था। ग्रामीणों ने वन विभाग से पैंथर से राहत दिलाने की मांग की थी। इसके बाद पिंजरा भी लगाया गया लेकिन दो सप्ताह तक पिंजरे में नहीं फंसने से ग्रामीण परेशान थे लेकिन गुरूवार को पैंथर के पिंजरे में फंसने के बाद अब ग्रामीणों में राहत दिखाई दे रही हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग ने पैंथर को सही सलामत जंगल में छोड़ दिया।