धनतेरस पर मान्यता हैं कि सोने और चांदी खरीदने से लोगों के घरों में वर्ष भर लक्ष्मीजी का वास होता हैं और इसी मान्यता के चलते शुक्रवार को शहर के सभी ज्वेलरी शोरूम पर अच्छी खासी भीड दिखाई दी।
शहर के ज्वेलरी शोरूम सोजतिया ज्वेलर्स और तनिष्क सहित विभिन्न शोरूम पर लोग सोने और चांदी के आभूषण खरीदते नजर आए। खासकर लोगों ने चांदी खरीदने के साथ डायमंड की ज्वलेरी खरीदने में रूचि दिखाई। इस मौके पर शहर के सोजतिया ज्वेलर्स शोरूम पर रौनक होने से वहां के संचालक महेन्द्र सिंह सोजतिया ने बताया कि शहर में उनके शोरूम को फिक्स मेकिंग रिजनेबल चार्ज के लिए जाना जाता हैं।
वहीं इस बार कोरोना के तीन साल बीत जाने के बाद अब बाजार में रौनक दिखाई दे रही हैं। इस बार लोगों ने सभी प्रकार की ज्वेलरी खरीदने में रूचि दिखाई हैं। वहीं तनिष्क शोरूम के मैनेजर अनिल सिहं राणा ने बताया कि इस बार लोगों ने धनतेरस पर सोने और चांदी की जमकर खरीददारी की हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अब लोग सोने के साथ—साथ डायमंड की ज्वेलरी भी पसंद कर रहे हैं। इस बार बाजार में अच्छी खासी रौनक दिखाई देने से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं।