राघव और परिणीति अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं| दोनों ने उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लिए हैं. अब शादी के बाद पैलेस में रिसेप्शन पार्टी चल रही है|
उदयपुर में दोनों ने पंजाबी परंपरा अनुसार एक दूसरे का हाथ थामा. इससे पहले राघव और परिणीति ने एक दूसरे को वरमाला बनाई और फिर फेरे हुए. इस दौरान मेहमानों ने उनपर गुलाब के फूल बरसाए|
राघव की हुई परिणीति : उदयपुर के लीला पैलेस में राघव और परिणीति शादी के बंधन में बंधे. पिछोला झील से राघव दोपहर 3 बजे 18 नावों पर बारात लेकर निकले. इस दौरान अलग-अलग नाव में बाराती मौजूद थे. दिल्ली के बैंड के साथ बाराती नाचते-झूमते हुए लीला पैलेस पहुंचे. बारात में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थिरकते हुए नजर आए. नाव को भी बड़े शाही अंदाज में सजाया गया था. बारात के लीला पैलेस पहुंचने पर परिणीति के परिवार ने शाही अंदाज में बारातियों का स्वागत किया. इसके बाद वरमाला और फेरे की रस्म हुई.
शादी होने के बाद राघव परिणीति को लेकर विंटेज कार में रवाना हुए. होटल लीला पैलेस में ही कुछ दूरी पर घूमने के बाद कपल महाराजा सुईट पहुंचा. विदाई के दौरान परिणीति भावुक नजर आईं. ‘तेनु लेके मैं जावांगा’, ‘दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है’ जैसे गानों के साथ परिणीति की विदाई हुई.
राजस्थानी रंग में नजर आए बाराती : इस दौरान बारातियों ने राजस्थानी साफा पहना हुआ था. बारात में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद संजय सिंह और अन्य कई राजनेता और बॉलीवुड कलाकार, खिलाड़ी और कई हस्तियां पहुंचीं. राघव चड्डा की पसंद पर विंटेज कार का इंतजाम किया गया था. शादी में राजस्थानी और पंजाबी पकवान परोसे गए. इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों के डिसेज और इटालियन और फ्रेंच डिशेज भी मेन्यू में शामिल किए गए थे.