अभिनेत्री परिणीति और आप नेता राघव की सोशल मीडिया पर शेयर हुई शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अब दोनों कपल की होटल लीला पैलेस से निकलते हुए तस्वीरें सामने आई हैं। दोनों कपल होटल लीला पैलेस की जेटी पर स्पॉट हुए। यहां से अब दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
The newlyweds, #RagNeeti‘s FIRST PUBLIC APPEARANCE as Mr. and Mrs. Chadha😍💗
We love how @ParineetiChopra is once again matching her outfit to her pink choodah🥺💗#RaghavParineetiKiShaadi #raghavparineetiwedding #RagneetiWedding #ParineetiChopra #ParineetiRaghavWedding pic.twitter.com/YTLImqdQoI
— Pinkvilla (@pinkvilla) September 25, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि परिणीति चोपड़ा अपने दोस्तों के लिए मुंबई में तो राघव चड्ढा अपने नेताओं और सगे-संबंधियों के लिए दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी रखेंगे। वहीं, सोशल मीडिया पर शादी से पहले कुछ दिनों पहले ही एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें खुलासा हुआ था कि परिणीति-राघव का वेडिंग रिसेप्शन 30 सितंबर को चंडीगढ़ में रखा गया है।
हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया था और ना ही दिल्ली और मुंबई में होने वाली रिसेप्शन पार्टी को लेकर कोई ऐलान किया गया है। ऐसे में चंडीगढ़ को मिलाकर दिल्ली-मुंबई और उदयपुर को लेकर कपल के कुल चार रिसेप्शन हो गए।