उदयपुर शहर विधानसभा से भाजपा के ताराचंद जैन को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद नगर निगम के उपमहापोर पारस सिंघवी लगातार विरोध के साथ लोगो से जनसंपर्क भी कर रहे है। गुरुवार को उपमहापौर पारस सिंघवी अपने पुराने कार्य क्षेत्र धानमंडी पहुंचे।
धानमंडी पहुंचने पर व्यापारियों और आमजन ने ढोल नगाड़ों सहित आतिशबाजी कर और ऊपरना पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन किए और मंडी के व्यापारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ” मैं हनुमान जी के दर्शन करने धानमंडी आया हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह शीर्ष नेतृत्व को सद्बुद्धि दें और टिकट को लेकर पुन: विचार करें।
चुनाव लड़ने की बात को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी फिलहाल उनका चुनाव लड़ने का कोई विचार नहीं है आगे जो भी फैसला होगा वह सार्वजनिक रूप से बता दिया जाएगा। इसके बाद उपमहापौर पारस सिंघवी मंडी में एक दुकान पर बैठ गए और मंडी के व्यापारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ” मैं पहली बार मंडी नहीं आया हूं यहां तो मेरा बचपन बीता है।” इस दौरान पारस सिंघवी के साथ धानमंडी के कई व्यापारी और उनके समर्थक मौजूद रहे।