उदयपुर शहर के शोभागपुरा चौराहे पर स्थित पारस हेल्थ हॉस्पिटल में उस समय हंगामा हो गया जब इलाज के दौरान 18 महीने के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी। हॉस्पिटल प्रशासन ने मासूम की मौत के बाद शव देने से इंकार कर दिया।
इससे पहले मासूम की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल परिसर में हंगामा कर दिया। परिजनों की माने तो हॉस्पिटल प्रशासन ने मासूम की मौत के बाद शव देने से इंकार कर दिया और डेढ लाख रूपए जमा कराने पर शव देने की बात कही। परिजनों ने कहा कि हॉस्पिटल प्रशासन ने सर्वप्रथम 44 हजार रूपए जमा करवाने की बात कही। उसके बाद भी 50 हजार रूपए जमा करा दिए लेकिन अब एक लाख से अधिक राशि की मांग कर रहे है जो कि गलत है। इसके अलावा परिजनों ने यह भी कहा कि इलाज पर हॉस्पिटल के स्टॉफ का कोई ध्यान नहीं था। इसलिए मासूम का सही तरीके से इलाज नहीं हो पाया और मासूम की जान चली गई। इस घटना के बाद जब मीडियाकर्मी मौके पर कवरेज के लिए पहुंचे तो वहां पर हॉस्पिटल प्रशासन ने मीडियाकर्मियों के साथ भी अभ्रदता की।