उदयपुर शहर के समीप बडगांव के पालड़ी गांव में लोगों को पैंथर से राहत नही मिली कि अब उसी के पास स्थित गांव कटारा में पैंथर का आंतक देखने को मिल रहा है। पालडी के बाद अब कटारा में पैंथर ने गाय के बछडे को अपना शिकार बनाया। कटारा में हुए पैंथर के हमले के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है।
बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात कटारा गांव में रहने वाले केसर सिंह के बाड़े में बंधे गाय के बछडे को पैंथर ने निशाना बनाया। पैंथर के हमले के बाद बछडे की वहीं पर मौत हो गयी। केसर सिंह को भी अल सुबह इसके बारे में जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि जब वे सुबह अपने बाडे में आए तो देखा कि गाय का बछडा मरा हुआ था। इस पर उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। पैंथर के हमले की बात सुनने के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। हर कोई इसी बात पर चर्चा कर रहा है कि अब देर शाम को अपने घरों से बाहर कैसे निकलेंगे। इस घटना के बाद कटारा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर पैंथर को पकडने की मांग की है।