उदयपुर। शहर के समीप बड़ी गांव में गत रात्रि का एक बार फिर से पैंथर ने दस्तक दी। पैंथर ने गांव में ही एक बाड़े में बंधी गाय, बछड़े व दो बकरियों को अपना शिकार बना लिया। सुबह जब ग्रामीणों को पता चला तो गांव में दहशत का माहौल हो गया। गांव में पैंथर पिछले कुछ दिनों से लगातार मवेशियों का शिकार कर रहे है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान है।
जानकारी के अनुसार बड़ी गांव में देवीलाल सुथार के मकान के बाहर बाड़े में रात्रि को पैंथर ने हमला कर दिया। पैंथर ने बाड़े में बंधी एक गाय, बछड़े और दो बकरी को अपना शिकार बना लिया। मवेशियों की आवाज सुन देवीलाल सुथार बाहर निकल आए और हल्ला किया तो पैंथर शिकार कर पुन: जंगल की ओर भाग गया। सूचना मिलने पर सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मौके का निरीक्षण किया कर ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में फिर से पिंजरा लगाने की मांग रखी, हालांकि एक पिंजरा लगा हुआ है। बड़ी सरपंच मदन पंडित ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पैंथर गांव में आ रहा है और मवेशियों का शिकार कर रहा है।
तीन दिन पूर्व भी पैंथर परसरराम सुथार के बाड़े में एक मवेशी का शिकार किया था। इससे पहले कमला बाई के बाड़े में मवेशी का शिकार किया था। सरपंच पंडित ने बताया कि लगातार कुछ दिनों सें गांव में पैंथर का मूवमेंट हो रहा है। जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। पंडित ने कहा कि हालांंकि वन विभाग ने तीन पिंजरे लगा रखे है, लेकिन पैंथर पकड़ में नहीं आ रहा है। अब लोग खेतों में जाने से भी डर रहे है कि कहीं पैंथर हमला ना कर दे। संजू सुथार ने बताया कि अब तो दिन में भी खेतो की ओर पेंथर आ रहा है, ऐसे में खेतो में काम करना भी मुश्किल हो गया।