उदयपुर। भाजपा की कथित रूप से दावेदारों की लिस्ट के सामने आने के बाद से ही भाजपा में हड़कंप मचा हुआ है। इस संभावित लिस्ट में उदयपुर जिले की सभी विधानसभाओं से विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उन प्रबल दावेदारों के नाम गायब है, जो लम्बे समय से सक्रिय है। जिसके बाद से भाजपा में चर्चाओं का माहौल बना हुआ है। इस लिस्ट में उदयपुर शहर से मात्र तीन दावेदारों के ही नाम दिए है, जबकि उदयपुर शहर से दावेदारों की लिस्ट बहुत लम्बी है। बुधवार को उदयपुर आए भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर के पास भी वे दावेदार पहुँचे जिनका नाम इस लिस्ट में नहीं है।
शहर में मंगलवार को भाजपा की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस लिस्ट में उदयपुर की आठों विधानसभाओं से भाजपा के संभावित उम्मीदवारों का पैनल बना हुआ है। इस पैनल के सामने आने के बाद से ही हड़कंप मच हुआ है। जिन नेताओं का नाम इस पैनल में है वे तो इस लिस्ट को बिलकुल सही बताते हुए खुश हो रहे है और जिन दावेदारों के नाम गायब है वे इस लिस्ट फर्जी बता रहे है।
दिल्ली, जयपुर में पदाधिकारियों सम्पर्क में कथित दावेदार, जारी लिस्ट अधिकृत होने की पुष्टि नहीं
हालांकि यह लिस्ट सही है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। उदयपुर जिले की सभी विधानसभाओं पर दावेदरों की संख्या आधा दर्जन से अधिक है पर इस लिस्ट में मात्र दो या तीन लोगों का पैनल ही आया है, जिससे दावेदारी कर रहे नेता जयपुर, दिल्ली तक इस लिस्ट की पुष्टि कर रहे है और जयपुर व दिल्ली में विभिन्न पदों पर बैठे पदाधिकारियों से सम्पर्क साध रहे है। बुधवार को उदयपुर आए भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर के पास भाजपा के वे दावेदार अपनी फरियाद लेकर पहुँचे जिनका नाम इस लिस्ट में नही था।
इन नेताओं के नाम आए लिस्ट में
उदयपुर शहर – लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, रविन्द्र श्रीमाली, पारस सिंघवी
जबकि ये है दावेदार – रविन्द्र श्रीमाली, पारस सिंघवी, प्रमोद सामर, केके गुप्ता, रजनी डांगी, चन्द्र सिंह कोठारी, अल्का मूंदड़ा, अतुल चंडालिया, ताराचंद जैन, पिंकी माण्डावत, दिनेश भट्ट, दिनेश शर्मा, नानालाल बया, जिनेन्द्र शास्त्री, मनोहर चौधरी, महेन्द्र सिंह शेखावत, देवेन्द्र साहू, अर्चना शर्मार्, शिल्पा पामेचा, प्रदीप श्रीमाली।
उदयपुर ग्रामीण – फूल सिंह मीणा
जबकि ये है दावेदार – फूलसिंह मीणा, हरिश मीणा, वंदना मीणा, चुन्नीलाल गरासिया, रमेश मीणा।
गोगुन्दा – प्रतापलाल भील
जबकि ये है दावेदार – प्रतापलाल भील, पप्पू राणा, शंभू गमेती।
झाडोल – बाबूलाल खराड़ी
जबकि ये है दावेदार – बाबूलाल खराड़ी, मुरारीलाल बुम्बरिया, हकराराम, धूलाराम भगोरा, लक्ष्मीलाल डामोर।
खेरवाड़ा – शंकरलाल खराड़ी
जबकि ये है दावेदार – शंकरलाल खराड़ी, नानालाल अहारी, पन्नालाल मीणा, ममता मीणा।
मावली – दलीचंद डांगी, धर्मनारायण जोशी
जबकि ये है दावेदार – दलीचंद डांगी, धर्मनारायण जोशी, दिनेश कावड़िया, कुलदीप सिंह, दूदाराम डांगी, रोशनलाल सुथार, डॉ. चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, नितिन सेठिया, कुंतल जोशी।
वल्लभनगर – रणधीर सिंह भीण्डर, हिम्मत सिंह झाला
जबकि ये है दावेदार – रणधीर सिंह भीण्डर, हिम्मत सिंह झाला, गीता पटेल, गणपतलाल मेनारिया, महावीर वया, धनराज अहिर, आकाश वागरेचा।
सलूम्बर – दुर्गाप्रसाद मीणा
जबकि ये है दावेदार – दुर्गाप्रसाद मीणा, अर्जुनलाल मीणा, जया मीणा, अमृतलाल मीणा, नरेन्द्र मीणा, उमेश मीणा।