बागेश्वर धाम सरकार पंडित धरेंद्र शास्त्री ने नाथद्वारा पहुँच कर श्रीनाथजी की संध्या आरती झांकी के दर्शन किए। धीरेंद्र शास्त्री, कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय औश्र राधाकृष्ण महाराज के साथ नाथद्धारा के श्रीनाथजी मंदिर पहुँचे ओर प्रभु श्रीनाथजी की संध्या आरती के दर्शन किए, जिसके बाद मंदिर परंपरा अनुसार बैठकजी में अधिकारी सुधाकर शास्त्री, सहायक अधिकारी अनिल सनाढय, सचिव लीलाधर पुरोहित ने उपरना रजाई ओढ़ाकर व श्रीनाथजी का प्रशाद भेंट कर उनका स्वागत किया।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा, भारत देश जल्द से जल्द बने हिंदू राष्ट्र
नाथद्धारा मंदिर में श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बातची करते हुए कहा कि उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने के साथ ही प्रार्थना करते हुए कहा कि भारत देश जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र बने। उन्होंने कहा कि अल्प काल में श्रीजी के पुन: दर्शन करने का जो शौभाग्य मिला है उससे मन आंनदित हो गया है। उन्होंने कहा कि 144 वर्ष बाद यह महाकुंभ हो रहा है और सभी हिन्दू सनातनियों को वहां स्नान करने जाना चाहिए, युवाओं से यही निवेदन है कि जो भी कुंभ जाये रील के लिए नहीं जा कर रियल के लिए जाए। यह प्रचीन परम्पराओं का विषय है ओर आस्था का विषय है, देश के युवाओं को सेलेब्रिटीज़ के साथ सेल्फी के चक्कर में नही पड़ कर खुद को इतना सक्षम बनाने की सोच रखनी चाहिए कि लोग लोग उनके साथ सेल्फी ले।
दर्शनोपरांत धीरेंद्र शास्त्री व इंद्रेश उपाध्याय व राधाकृष्ण जी महाराज के साथ 120 फीट रोड स्थित पार्किंग में चल रहे श्रीगिराधरलाल जी आनंद उत्सव में भाग लेने के लिए प्रस्थान कर गए, इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए दौरे को पूरी तरह से गुप्त रखा गया व चार थानों की पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया गया।