उदयपुर। पंचायत उपचुनाव को लेकर झाड़ोल, सायरा और खेरवाड़ा पंचायत समितियों के नतीजे शुक्रवार को घोषित हुए। तीनों स्थानों पर हुए मुकाबलों में कांग्रेस ने दो सीटें अपने नाम कीं, जबकि भाजपा ने एक सीट पर जीत हासिल की। परिणाम आने के बाद समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया और ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाई बांटी। झाड़ोल पंचायत समिति वार्ड संख्या 2 में कांग्रेस प्रत्याशी कमियालाल गरासिया ने भाजपा उम्मीदवार कलाराम सागिया को 373 मतों के अंतर से हराया।

यह सीट कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी के इलाके में आती है। यहां पर कांग्रेस के पूर्व विधायक हीरालाल दरांगी ने पूरी ताकत से प्रचार किया और संगठन ने भी मजबूती से काम किया, जिसका असर परिणामों में दिखाई दिया। गोगुंदा ब्लॉक की सायरा पंचायत समिति वार्ड संख्या 6 में कांग्रेस प्रत्याशी गंगा कुमारी गरासिया ने भाजपा की चुन्नीबाई गरासिया को 938 मतों के भारी अंतर से हराकर विजय हासिल की।
इस सीट पर कांग्रेस की ओर से पूर्व देहात अध्यक्ष लालसिंह झाला और पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया ने सक्रिय भूमिका निभाई। खेरवाड़ा पंचायत समिति वार्ड संख्या 12 में भाजपा प्रत्याशी नरेश मोची ने कांग्रेस उम्मीदवार बालूराम मेघवाल को 680 मतों से पराजित किया। यह सीट कांग्रेस विधायक और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री दयाराम परमार के क्षेत्र में आती है, लेकिन भाजपा ने यहां मजबूत पकड़ बनाते हुए जीत हासिल की। इन उपचुनाव परिणामों से साफ है कि कांग्रेस ने अपने परंपरागत क्षेत्रों में पकड़ बनाए रखी, जबकि भाजपा ने खेरवाड़ा में कांग्रेस को कड़ी टक्कर देकर जीत दर्ज की। कुल मिलाकर तीन सीटों में दो पर कांग्रेस और एक पर भाजपा का कब्जा हुआ है।