उदयपुर शहर के प्रतापनगर चौराहे से डबोक जाने वाले नेशनल हाइवे पर स्थित राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के समीप बने कट पर आए दिन हादसे होते हैं। इसको लेकर गुरूवार को वार्ड 44 के लोगों ने एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा और यहां पर ओवरब्रिज या अंडरपास बनाने की मांग की।
वार्ड 44 के क्षेत्रवासियों ने बताया कि शहर इस कट से रोजाना करीब 20 हजार लोगों का हाइवे को पार करना होता है लेकिन व्यवस्तम हाइवे होने से यहां पर कई बार पूर्व में हादसे हो चुके हैं। इसके अलावा प्रतापनगर से देबारी के बीच सड़क के दोनों तरफ कई कॉलोनिया बनी हुई हैं। उनमें रहने वाले लोग प्रतिदिन इस कट से गुजरते हैं लेकिन उनकी जान का खतरा हमेशा बना रहता हैं ऐसें में इस क्षेत्र के लोगों ने अपनी प्रमुख समस्या से जिला प्रशासन को अवगत करवाते हुए उसके निस्तारण की मांग की।
प्रतापनगर विकास समिति अध्यक्ष के.के. कुमावत ने बताया कि पूर्व में भी जिला प्रशासन को इसके बारे में जानकारी दी जा चुकी है लेकिन किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं होने से समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। ऐसे में इस समस्या को निस्तारण जल्द से जल्द हो ताकि वहां से गुजरने वाले लोगों को राहत मिल सकें।