उदयपुर अब पर्यटन की दृष्टि ही नहीं बल्कि खेलों की दृष्टि से भी आगे बढ़ रहा हैं। लेकसिटी की कई ऐसी एकेडमी हैं जो युवाओं में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए नए-नए प्रयास कर रही हैं। इसी तरह शहर की यूनिक क्रिकेट एकेडमी युवाओं के लिए यूनिक प्रीमियर लीग जूनियर्स का आयोजन कर रही हैं। इसमें महिला खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिलेगा।
शहर की सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट लीग यूनिक प्रीमियर लीग का आयोजन जून माह के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। युवा क्रिकेटर्स को प्रतिभा दिखाने का यह एक अच्छा मौका हैं। राजस्थान हेड टेनिस बॉल क्रिकेट के शाहरुख खान ने बताया कि शहर के युवा खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए इस लीग का आयोजन किया जा रहा है।
इस लीग में अंडर 12, 14 व 16 व महिला खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जाएगी। प्रत्येक टीम को 3 लीग मैच दिए जायेंगे। प्रतियोगिता का ट्रायल खिलाड़ी महाराणा प्रताप खेलगांव में 22 जून को सांय 5 बजे से 7 बजे के बीच आ कर निःशुल्क दे सकेंगे।प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगामी माह में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ में भी भाग लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता कलर ड्रेस में खेली जाएगी।