उदयपुर। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस में शहर विधानसभा में राजनीति जबरदस्त गर्मा रही है। शहर में शनिवार को विभिन्न जगहों पर स्थानीय व्यक्ति को टिकट देने को बैनर लटके मिले, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि स्थानीय को टिकट दिया जाए। बाहरी को दिया गया तो विरोध किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इन दिनों शहर कांग्रेस में स्थानीय और बाहरी का मुद्दा गर्माता जा रहा है। शहर विधानसभा से इन दिनों बाहरी प्रत्याशी के तौर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ व एआईसीसी सदस्य दिनेश खोड़निया उदयपुर से दावेदारी कर रहे है। वे पिछले चार-पांच महिनों से उदयपुर में रहकर यहां पर चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रहे है और शहर के हर कार्यक्रम में जा रहे है।
पिछले कुछ दिनों से गौरव वल्लभ व दिनेश खोड़निया की सक्रियता बढ़ गई है, जिससे दूसरे दावेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। गौरव वल्लभ व दिनेश खोड़निया के अलावा शहर से चुनाव लड़ने के इच्छुक 31 ओर दावेदार है। इसी को लेकर इनका विरोध शुरू हो गया है।
कांग्रेस में अब स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी का नया मुद्दा चल गया है। कुछ लोगों चाहते है कि उदयपुर में स्थानीय दावेदार को टिकट मिले। इसी को लेकर शनिवार को शहर में जगह-जगह पर बैनर लगे मिले, इन बैनरों में खुलकर बाहरी दावेदारों का विरोध है। बैनरों मेंं ‘सुन लो अब आवाज हमारी, नहीं चलेग प्रत्याशी बाहरी’ के साथ-साथ लिखा कि ‘आपणों उदयपुर, आपणों उम्मीदवार। इस के साथ इन बैनरों के नीचे मनीष, सुनील और जागदीश लिखा है। शहर में यूआईटी पुलिया, चेटक, उदियापोल, सूरजपोल, दहेलीगेट सहित विभिन्न जगहों पर यह बैनर लगाए गए है, जिसमेें बाहरी प्रत्याशी का जमकर विरोध किया जा रहा है।
किसने लगाए बैनर इस पर चर्चा
इधर शहर में विभिन्न स्थानों पर ये बैनर लगने के साथ ही शहर में कांग्रेसियों के बीच में यह चर्चा है कि ये बैनर किसने लगाए है। ऐसा बताया जा रहा है कि शहर में जो प्रबल स्थानीय व सक्षम दावेदार है उसी ने ये बैनर लगवाएं है। इसके साथ ही जो नाम लिखे है वे नाम भी ऐसे ही लिखे गए है, इन नामों के आगे कोई पद भी नहीं लिखा है, जिससे यह पता चल सकें कि ये कांग्रेस में किस पद पर है।