उदयपुर में शनिवार को हल्की धूप के साथ एक बार फिर लोगों को गर्मी का अहसास हुआ लेकिन इससे पहले शुक्रवार की रात को हुई बारिश के बाद बीते 24 घंटे के जल संसाधन विभाग ने आंकडे जारी किए। जिसमें बड़गांव व मावली में एक—एक इंच बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद शहर में मौसम में कुछ परिवर्तन हुआ और गर्मी से थोडी राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार 13 जुलाई से 15 जुलाई तक उदयपुर में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया है। शुक्रवार रात बारिश होने से सीसारमा नदी में पानी की आवक जारी है। ऐसे में पिछोला झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी और फतहसागर झील में लिंक नहर से पानी की आवक होने से फतहसागर का झील स्तर 7 फीट पार चला गया है। इससे पहले शुक्रवार को देर शाम तक फतहसागर का झील स्तर करीब 7 फीट था।

अन्य जिलों के मुकाबले उदयपुर में कम हुई बारिश
प्रदेश में इन दिनों कुछ जिलों में लगातार बारिश के बाद बाढ़ से हालात पैदा हो गए है लेकिन इस बार अभी तक उदयपुर जिले में औसतन से भी कम बारिश हुई है। इसकी वजह से झीले भी खाली है। हांलाकि बारिश के मौसम से पूर्व मानसी वाकल योजना में बने डेम में जमा पानी को छोडा गया था, जिससे झीलों का जल स्तर बढ़ गया है। शहरवासियों को बारिश का इंतजार है। हांलाकि प्रदेश के कुछ जिलों में औसतन से कई गुना अच्छी बारिश होने से वहां पर बाढ़ के हालात हो गए है। जिससे निपटने के लिए जिला प्रशासन के साथ अन्य टीमें लगी हुई है।