उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक महिला-पुरूष के खिलाफ सिक्योरिटी के एवज मेें दिए चैक पर एक करोड़ रूपए भरकर अनादरित करवाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार भरत पुत्र रमेश आमेटा निवासी भीलवाड़ा रोड कांकरोली राजसमंद ने घनश्याम पुत्र रामगोपाल मीणा निवासी आनन्द विहार कॉलोनी जयपुर के खिलाफ दर्ज करवाया कि पिछले छ: माह से नौकरी के लिए वह उदयपुर में किराये का मकान लेकर रहता था। जहाँ पर पड़ौस में ही सीमा माटो निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी उदयपुर नाम की महिला निवास करती थी, जिसके यहाँ पर घनश्याम मीणा आता-जाता रहता था। जिसके कारण इन दोनों की मुलाकात हो गई।
घनश्याम से भरत ने 25 हजार रूपए उधार लिए थे। इसके एवज में एक चैक और एक स्टॉम्प लिया था। उसके पास 2019 में एक नोटिस आया, जिसमें घनश्याम मीणा ने सिक्योरिटी के एवज में दिए चैक में एक करोड़ की राशि भरकर बैंक से अनादरित करवा दिया और उसे नोटिस भेज दिया। जब भरत ने घनश्याम मीणा से सम्पर्क कर इस बारे में बताया तो उसने प्रार्थी के साथ काफी गाली-गलोच व धमकी भरे शब्दों से बात की और साथ ही उसकी महिला मित्र सीमा भाटी ने भी उससे फोन पर गाली-गलौच करते हुए धमकाया। घनश्याम मीणा पूर्व में भी हत्या के प्रकरण में जेल में जा चुका है और भी प्रकरण घनश्याम मीणा के खिलाफ चल रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।