अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उदयपुर शहर के गांधी ग्राउंड में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस योग कार्यक्रम में लोग अलग-अलग मुद्राओ में योग करते नजर आए।
खास बात यह रही कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के साथ—साथ जिला कलेक्टर, जनप्रतिनिधि और बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम थीम पर मनाया गया। आयुर्वेद चिकित्सक डा. शोभलाल औदिच्य और डा. शुभा सुराणा ने शहरवासियों को योगाभ्यास कराया। उन्होंने विविधि मुद्राएं कराते हुए उनके प्रयोग शहरवासियों को कराते हुए उनके फायदे बताए।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि स्वास्थ्य लाभ के लिए नियमित योग को अपनाया जाए। जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के साथ कई समाजसेवी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस आयोजन में जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग, स्थानीय निकाय सहित अन्य संबंधित विभागों का सहयोग रहा।
एमडीएस में विश्व योग दिवस मनाया गया
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पूरे शहर सहित जिले में विभिन्न जगहों पर कई कार्यक्रम हुए। इसी कडी में एमडीएस स्कूल में भी अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने योग किया।
एमडीएस स्कूल के ट्रस्टी रमेश चन्द्र सोमानी ने स्कूल के विद्यार्थियों के साथ कई प्रकार के योगासन करते हुए योग दिवस मनाया। पुष्पा सोमानी ने बताया कि योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, इससे न सिर्फ शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि योग मन और आत्मा के मिलन का जरिया है। जो वास्तविक सुख प्रदान करता है। यह संक्रमण से होने वाली बीमारियो से बचाता है और हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. इसी के साथ सभी छात्रों और अध्यापकों ने कई प्रकार के योगासन किये।
सकल जैन समाज ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान, भारतीय जैन संघटना एवं जैन जागृति सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को योग फ़ॉर वसुधैव कुटुम्बकम” थीम पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि आयड़ जैन श्वेताम्बर मंदिर गार्डन में विश्व योग दिवस पर सकल जैन समाज के सदस्यों द्वारा योग किया गया। फत्तावत ने बताया कि स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन के लिए योग के दैनिक दिनचर्या में शामिल करे और नित्य योग करते हुए निरोगी बनें।
योग शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। इस दौरान यशंवत कोठारी, सुधीर चित्तौड़ा, दीपक सिंघवी, अरूण मेहता, भूपेन्द्र गजावत, नितिन लोढ़ा, विजयलक्ष्मी गलूंडिया, मीना कावडिया, नीता छाजेड़, सोनल सिंघवी, प्रियंका जैन सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
वात्सल्य सेवा समिति ने मनाया योग दिवस
उदयपुर। वात्सल्य सेवा समिति के सदस्यों ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर गुलाबबाग में योग किया। प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया वर्तमान समय में योग की बहुत ही महत्व आवश्यकता है सभी लोगों को अपने जीवन के बहुमूल्य समय में से कुछ समय योग के लिए निकालना चाहिए प्रथम सुख निरोगी काया ही कहा गया है इसी को चरितार्थ करते हुए हमें अपने जीवन में योग को सम्मिलित करना चाहिए।
योग शिविर के अवसर पर लोगों का बीपी टेस्ट एवं निशुल्क शुगर की जांच भी की गई।वात्सल्य सेवा समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में दिनेश भट्ट पार्षद शिल्पा पामेचा गोपाल कनेरिया किरण नागोरी सीपी बंसल विमल अग्रवाल रमेश पायलिया इत्यादि उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में विश्व योग दिवस पर योग सत्र का आयोजन
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में सामूहिक योग का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान की प्राचार्या मैत्रेयी चारण, समस्त अधिकारियों, प्रशिक्षकों, कार्मिकों एवं लगभग 1100 प्रशिक्षार्थियों सहित 1300 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
यह योग सत्र द आर्ट ऑफ़ लिविंग की योग प्रशिक्षक माध्विका सिंह राठौड़ के निर्देशन में कराया गया । योग प्रशिक्षक ने योग क्रियाओं के साथ-साथ योग से होने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी प्रदान की। प्राचार्य मैत्रेयी चारण ने बताया कि संस्थान में प्रतिदिन योग एवं पीटी क्लास का आयोजन किया जाता है, जिसमें 40 वर्ष से ऊपर के प्रशिक्षणार्थियों को योग क्रियाएं कराई जाती हैं