कर्नाटक हार के बाद पीएम मोदी की तैयारी राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर साफ दिखाई दे रही हैं। इसलिए पीएम हर महीने राजस्थान का रुख कर रहे हैं। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में पीएम मोदी राजस्थान में विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव पर भी नज़र बनाए हुए हैं।
केन्द्रीय मंत्रियों और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी राजस्थान पर पूरा फोकस किया है। पीएम मोदी पिछले 9 महीनों में 6 बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं। 8 जुलाई को पीएम मोदी फिर से राजस्थान आ रहे हैं। बीकानेर में उनकी रैली प्रस्तावित है। बीकानेर में पीएम मोदी दूसरे सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे अमृतसर-जामनगर (1257 किमी) का उद्धाटन करेंगे।
राजस्थान के 5 ज़िलो को देंगे बड़ी सौैगात
पीएम मोदी 8 जुलाई को बीकानेर आएंगे। वे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाई-वे, भारतमाला प्रोजेक्ट के अन्तर्गत रायसिंहनगर- अनूपगढ़ व पूगल तक बने हाई-वे, पूगल से बाप के बीच हाई-वे, गुजरात के बनासकांठा से पंजाब के मोगा तक 1300 किमी के ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर का लोकार्पण कर सभा को संबोधित करेंगे। यह एक्सप्रेस वे राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी सीमा से निकलकर हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर जिलों से गुजरेगा।