महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित विवेकानंद सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र शिरकत करने पहुंचे। राज्यपाल कलराज मिश्र ने 1181 छात्र-छात्राओं को पदक, डिग्री और उपाधियां प्रदान की।
एमपीयूएटी के कुलपति डॉ अजीत कुमार कर्नाटक ने बताया कि राज्यपाल द्वारा 42 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया साथ ही 864 स्नातक,21 स्नाकोत्तर और 74 विद्या – वाचस्पति की उपाधी प्रदान की गई। इस वर्ष का कुलाधिपति स्वर्ण पदक की छात्रा दीक्षा शर्मा को दिया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के संदर्भ में तैयार दस्तावेज श्री अन्न कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया। दीक्षांत समारोह में एकरूपता और सादगी के मद्देनजर ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया। समारोह में छात्र सफेद कुर्ता पजामा और धोती कुर्ता पहनकर आए वही छात्राए सफेद साड़ी और सफेद सलवार सूट लाल चुन्नी दुपट्टा पहने नजर आई।
दीक्षांत समारोह में मीडियाकर्मियों की कुर्सियों पर बैठ गए अधिकारी
आमतौर पर हर दीक्षांत समारोह में हर वर्ग के अधिकारी व मीडियाकर्मियों के बैठने की व्यवस्था पहले ही निर्धारित कर दी जाती है और सभी निर्धारित व्यवस्था के अनुसार ही अपनी-अपनी सीटों पर बैठते है। इस पर बार कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में ऐसी व्यवस्था नही थी।
कुर्सियों पर अधिकारियों के बैठने के कारण दीक्षांत समारोह को कवरेज करने के लिए गए मीडियाकर्मियों को पूरे समारोह के दौरान खड़े रहकर कवरेज करना पड़ा। मीडियाकर्मियों की कुर्सियों पर आखिर तक अधिकारी बैठे रहे, जिससे मीडियाकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।