रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने मारवाड़ जंक्शन से खामली घाट के बीच संचालित होने वाली वैली क्वीन हेरिटेज रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया गया हैं। पर्यटकों की संख्या को देखते हुए अजमेर मंडल के रेलवे अधिकारियों द्वारा व्यवस्था में बदलाव किया गया हैं। जिसे 5 नंवबर से लागू किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 00961 मारवाड़ जंक्शन- खामली घाट के संचालन को 5 जनवरी तक के लिए विस्तार दिया गया है। यह गाड़ी मारवाड़ जंक्शन से सुबह 8:30 बजे रवाना होकर शाम 5:20 बजे वापस मारवाड़ पहुंचेगी. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 5 अक्टूबर को राजस्थान की एकमात्र वैली क्वीन हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। 60 सीटों वाली इस ट्रेन का किराया प्रति व्यक्ति 2 हजार रुपये है और यह सप्ताह में केवल 4 दिन ही संचालित होगी।
यात्री अगर मारवाड़ जंक्शन से खामली घाट के बीच में उतरता है तो इसके लिए भी किराया सूची जारी की गई है। इसमें यात्री मारवाड़ जंक्शन से फुलाद जाता है तो 500 रुपए किराया, फुलाद से खामली घाट के 600 रुपए और मारवाड़ जंक्शन से खामली घाट जाता है तो 1900 रुपए देने होंगे।
ट्रेन के संचालन में भी किया विस्तार रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए मारवाड़ जं.- खामली घाट – मारवाड़ जं. वैली क्वीन हैरिटेज रेलसेवा के संचालन अवधि में विस्तार एवं संचालन दिवसों में परिवर्तन किया जा रहा है। यह ट्रेन 4 नवम्बर से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी।