यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा कई अहम घोषणाएं की गई हैं। अब रेलवे द्वारा जनरल डिब्बे में यात्रा करने वालों के लिए मात्र 20 रुपए में पूड़ी-सब्जी उपलब्ध कराने का फैसला किया हैं। पूड़ी-सब्जी ही नहीं बल्कि आप स्नैक्स मील के भी शौकीन हैं तो वह भी केवल 50 रुपए में भरपेट खा सकेंगें।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने 20 रुपये में सात पूड़ियां (175 ग्राम), आलू की सब्जी (150 ग्राम) और
अचार (12 ग्राम) की इकोनॉमी मील शुरू की है। साथ ही 50 रुपये का स्नैक्स मील भी है। इसमें चावल और छोले/राजमा, खिचड़ी, छोले
एवं कुलचे / भटूरे, पावभाजी, मसाला डोसा शामिल है।