मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के क्षेत्र में कोचिंग का सबसे बड़ा ब्रांड एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड अब राजस्थान में अपना विस्तार करने जा रहा है। कोटा के साथ जयपुर, जोधपुर, सीकर, भीलवाड़ा के बाद अब लेकसिटी में भी ऑफलाइन सेंटर की शुरुआत होने जा रही हैं। बुधवार को शहर में ऑफलाइन सेंटर का उद्घाटन हुआ।
सेंटर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि लक्ष्यराज सिंह मेवाड थे। वहीं विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर आईएएस अरविंद कुमार पोसवाल थे। एलन कोटा के प्रेसीडेंट विनोद कुमावत व आईआईटी हेड जीवनज्योति अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान में यह शुरुआत दूर-दराज में रहने वाले विद्यार्थियों तक पहुंचकर उनके सपने पूरे करने का लक्ष्य लेकर की जा रही है। एडमिशन शुरू हो चुके हैं। यहां क्लासेज मार्च में शुरू होगी। इसके साथ ही एडमिशन स्कॉलरशिप के लिए एलन शार्प एग्जाम 7 जनवरी को होगा। इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर 90 प्रतिशत तक फीस में स्कॉलरशिप दी जा सकेगी। 20 फरवरी तक प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को दोहरा लाभ दिया जाएगा।
एलन के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने बताया कि इस शुरुआत के साथ ही विद्यार्थियों और अभिभावकों की बरसों की आस पूरी हो गई है। एलन अब विस्तार कर रहा है। हर घर में एलन‘ की तर्ज पर विद्यार्थियों के सपने पूरे करने के लिए यह शुरुआत की जा रही है। इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में विद्यार्थी कोटा आते हैं, इसके बावजूद भी हजारों ऐसे विद्यार्थी जो नहीं आ पाते। उन तक एलन पहुंचेगा।
समारोह में लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम हैं जिससे व्यक्ति अपने और अपने परिवार का विकास कर सकता हैं। मेवाड में हमेशा से शिक्षा को बढ़ावा देने का काम किया गया हैं। करीब डेढ़ वर्ष पहले ही बालिका शिक्षा के लिए संस्थान खोला गया था। वहीं इस मौके पर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि एलन में वर्तमान में तीन लाख से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं। इससे यह साबित होता हैं कि इसकी गुणवत्ता कितनी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एलन के यहां शुरू होने से यहां के बच्चों को अब कोटा जाने की जरूरत नहीं होगी।