टाउन हॉल स्थित नगर निगम के मुख्य द्वार के सामने फिश कट पर शुक्रवार सुबह हादसे में ट्रेलर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वजह यहां का वह स्पीड ब्रेकर है, जिस पर रेडियम कलर तक नहीं है। एकाएक ब्रेक लगाने से ट्रेलर में लोड लोहे के कई टन वजनी पाइप फिसलकर केबिन में जा धंसे। स्टीयरिंग और पाइप के बीच फंसे ड्राइवर की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
शहर भर की सड़कों पर रोशनी और गति अवरोधकों के लिए जिम्मेदार निगम दफ्तर के ठीक सामने यह हादसा उसके कामकाज पर भी सवाल उठा रहा है। इसी जगह पिछले महीने तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक की टक्कर से दूसरे बाइक सवाल युवक की जान जा चुकी है। अल सुबह यह हादसा इस रोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने देखा। तुरंत सूरजपोल थाने में इत्तला दी। पुलिस कुछ ही देर में पहुंच गई, लेकिन तब तक ड्राइवर दम तोड़ चुका था। खलासी घायल पड़ा था। उसे एमबी अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया गया कि लोहे के भारी भरकम पाइप से भरा हुआ ट्रेलर सूरजपोल से देहलीगेट की ओर जा रहा था। ड्राइवर को निगम परिसर के मुख्य गेट के सामने फिश कट का स्पीड ब्रेकर नजर नहीं आया। उसने ऐन वक्त पर ब्रेक लगाया और पाइप ट्रेलर के केबिन को चीरते हुए ड्राइवर की पीठ से जा लगे। पुलिस ने क्रेन से जैसे ही पाइप दूर किए, ड्राइवर का बेदम शरीर एक तरफ झुक गया। दो क्रेन की मदद से करीब 3 घंटे मशक्कत कर शव निकाला जा सका। इसे महाराणा भूपाल हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया है। खलासी का इलाज चल रहा है।