निर्जला एकादशी के त्यौहार पर 31 मई को आसामान में रंग बिरंगी पतंगो का नजारा नजर आएगा। मेवाड़ में इस दिन पतंगे उड़ान की परम्परा हैं। इसी पर्व को लेकर बाजार में रौनक शुरु हो गई हैं। बाजार में दुकानें पंतगों से सज गई हैं, बच्चों व बड़ों में पर्व को लेकर उत्साह दिखने लगा हैं।
बता दें कि पतंग उड़ाने के शौकीन कई पुराने वरिष्ठजन भी अपने नाती – पोतों के साथ आज भी निर्जला एकादशी पर्व पर पतंग उड़ाने का आनंद लेते हैं। शहर के आस पास मनाए जाने वाले इस पर्व पर विशेष रुप से शहर के परकोटे में खूब पतंगबाजी होती हैं।