उदयपुर शहर के रेती स्टेंड पर असावरा माताजी के मंदिर में नवरात्रि के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही हैं। मंदिर परिसर में शूल धारिणी सेना की और से माताजी के नौ स्वरूपों को भक्तों के दर्शन के लिए विराजित किया गया हैं।
शूल धारिणी सेना की और से प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि की नवमी के मौके पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाती हैं। इस शोभायात्रा में माताजी के नौ स्वरूपों को सम्मिलित किया जाता हैं। इससे पहले माताजी के नौ स्वरूपों को मंदिर परिसर में भक्तों के दर्शनों के लिए रखा गया हैं ताकि यहां पर आने वाले भक्तों अलग—अलग स्वरूपों के दर्शन लाभ ले सकें। खास बात यह हैं कि भक्त यहां पर नवरात्रि में अलसुबह से ही दर्शनों के लिए पहुंच जाते हैं जो कि देर शाम या रात्रि में सैकड़ों भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।