उदयपुर। एनटीए द्वारा जारी किये गये नीट-2023 के परिणाम में शहर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान एसेन्ट करियर पॉइन्ट के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए संभाग की सभी टॉप रैंक पर कब्जा कर लिया। इसमें राजेश डांगी (36 रैंक), वैभव (53 रैंक), एवं निहारिका भाटी (172 रैंक) हासिल कर सम्भाग में टॉप पर रहे।
अन्य चयनित विद्यार्थियों में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने 650 से अंक हासिल कर टॉप मेडिकल कॉलेज में अपने दाखिले को सुनिश्चित करावा लिया है। जिनमें कुंवर सिंह (695 अंक), अंशिका गांधी (685 अंक), मनसिज पालीवाल (682 अंक), सलोनी चोटरानी (680 अंक), अपूर्वा अर्पन (680 अंक), गौरव दाधीच (675 अंक), टेसु जोशी (675 अंक), मनस्वी चौबिसा (670 अंक), हर्षिता शर्मा (665 अंक), सविता खण्डेलवाल (658 अंक), लुबना नायब (657 अंक), कशिश मेनारिया (655 अंक), लविश वैष्णव (655 अंक), आकाश राज (655 अंक), अंकित (655 अंक), विशाल सुराणा (655 अंक), रिया कोठारी (654 अंक), हिमांशु पुरोहित (652 अंक) प्रमुख है। अभी तक देखे गये परिणामों से यह सुनिश्चित हुआ है कि तकरीबन 250 से अधिक विद्यार्थियो को सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलने की सम्भावना है, जो कि सम्भाग में किसी भी कोचिंग संस्था से सर्वश्रेष्ठ परिणाम है।
संस्थान के प्रबन्ध निदेशक मनोज बिसारती ने बताया कि संस्थान का यह परिणाम विद्यार्थियो एवं अध्यापकों की लगातार मेहनत का प्रतीक है। उन्होंने सभी सफल बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि एसेन्ट में उदयपुर, बॉसवाडा, प्रतापगढ, डुगंरपुर, भीलवाड़ा, राजसमन्द, सिरोही, पाली एवं जालोर से सभी विद्यार्थी अपने डॉक्टर और इंजिनियर बनने के सपने को साकार करने के लिए आते है और प्रतिवर्ष एसेन्ट लगातार मेहनत करके सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के सपनों को पूरा कर रहा है।
उन्होने ऐसेन्ट पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होने बताया कि गत 24 वर्षों से लगातार सर्वश्रेष्ठ परिणामों का ही नतिजा है कि अब उदयपुर में सम्भाग से ही नहीं वरन अन्य राज्यो जैसे गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और आसाम से भी बच्चों का रूझान ऐसेन्ट और उदयपुर की ओर बढ़ रहा है।
अकादमिक निदेशक मुकेश बिसारती ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसेन्ट को डॉक्टर प्रोड्यूसिंग फैक्ट्री नाम जो उदयपुर की के लोगो ने दिया है उसको पूरा करने के लिए ऐसेन्ट हमेशा तत्पर है एवं श्रेष्ठ परिणाम देने के लिये कड़ी मेहनत कर रहा है। संस्थान के प्रबन्धक मंगलाराम देवासी ने बताया कि यह परिणाम आशा के अनुरूप रहा और भविष्य में भी श्रेष्ठ परिणाम देने के लिये उदयपुर की जनता से वादा किया है।