उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने शुक्रवार को रोड़वेज बस स्टेण्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक जैन ने रोड़वेज के डिपो मैनेजर को बस स्टेण्ड पर यात्रियों की सुविधाओं और रोड़वेज बस स्टेण्ड पर विभिन्न सुविधाओं को विकसित करने के लिए एक प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा ताकि वे विधायक कोटे से रोड़वेज पर आवश्यक सुविधाएं विकसित कर सकें।

उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन शुक्रवार को रोड़वेज बस स्टेण्ड पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। बस स्टेण्ड पर विधायक जैन ने रोड़वेज के डिपो मैनेजर हेमंत शर्मा के साथ बस स्टेण्ड पर सुविधाओं को देखा। इस दौरान बस स्टेण्ड की उखड़ी छत देखकर विधायक ताराचंद जैन ने रोड़वेज मैनेजर शर्मा को छत की जल्द से जल्द रिपेयरिंग करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बस स्टेण्ड पर यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियों की कमी, टूटे टॉयलेट, टूटे हुए फर्श को देखकर विधायक जैन ने रोड़वेज के डिपो मैनेजर शर्मा से बस स्टेण्ड पर जिन-जिन सुविधाओं की आवश्यकता हो उनके लिए एक प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के लिए कहा ताकी वे विधायक मद से इन सुविधाओं के लिए स्वीकृति दे सकें।

इसके साथ ही विधायक ने जैन ने देखा कि पूर्व में नगर निगम द्वारा रोड़वेज की दीवार बनाकर दी थी लेकिन लोग दीवार फांदकर अंदर आ जाते है, जिस पर विधायक ने कहा कि दीवार पर कंटीले तारों लगाने का प्रस्ताव भी साथ में भेजा जाए। विधायक जैन ने गर्मी को देखते हुए यात्रियों के लिए वाटर कूलर और पूरे रोडवेज बस स्टैंड पर साफ सफाई चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। डिपो मैनेजर हेमंज जैन ने रोड़वेज परिसर में हाईमास्क लाईटों के लिए कहा तो विधायक जैन ने बताया कि एलिवेटेड़ रोड़ उदियापोल से होकर निकलेगी। ऐसे में उदियापोल पर लगी हाई मास्क लाईटों को रोड़वेज परिसर मेें लगा दिया जाएगा, जिससे रोड़वेज परिसर में अंधेरा नहीं रहेगा और उदियापोल पर नई और बड़ी हाईमास्क लाईटें लगाएंगे।




