उदयपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को कोर्ट परिसर के सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में उदयपुर जिले के करीब 30 हजार प्रकरणों को निस्तारण के लिए रखा गया। एडीजे कुलदीप शर्मा ने राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को हुई राष्ट्रीय लोक अदालत इस वर्ष की आखिरी लोक अदालत हैं। इस लोक अदालत में उदयपुर जिले के कई क्षेत्रों से लोग आए हुए हैं और आपसी रजामंदी और समझाइश के बाद शांतिपूर्ण तरीके से प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक घरेलू ,बैंक संबंधी मामले आए हैं और उनका निस्तारण किया जा रहा है।