राजसमंद। जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र के सालोर गांव में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, इससे वह गंभीर घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर उसका इलाज जारी हैं।
जानकारी के अनुसार बाइक पर आए दो बदमाशों ने युवराज सिंह पर 3 राउंड फायरिंग की। इसमें 2 गोली युवक के पैरों को छूकर घाव करती हुई निकल गई, इससे वह घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। ग्रामीणों ने फायरिंग की सूचना नाथद्धारा पुलिस को दी। इसके बाद नाथद्धारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
इससे पहले ग्रामीणों ने युवराज को चिकित्सालय भेज दिया। जहां पर चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया। अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि युवराज खतरे से बाहर हैं। वहीं नाथद्धारा थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर युवराज के बयान दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू की। युवराज सिंह सालोर के पास के गांव मल्ला खेड़ी का रहने वाला हैं, और रविवार को ही मुंबई से अपने गांव लौटा था। ग्रामीणों की माने तो आपसी रंजिश के चलते नकाबपोश बदमाशों ने यह हमला किया हैं।