उदयपुर। शहर के शोभागपुरा स्थित पारस जेके में उपचार के दौरान नागालैण्ड की एक युवती की मौत हो गई। मृतका की बहन ने हॉस्पीटल प्रबंधन पर लापरवाही से उपचार करने का आरोप लगाया है। मृतका उदयपुर में स्पा सेंटर में काम करती थी।
पुलिस के अनुसार खामोबैनी (31) पुत्री रोशिया निवासी पंगतिया वोखा नागालैण्ड जो उदयपुर में अपनी बहन तेजीबैनी के साथ उदयपुर में एमबी कॉलेज के सामने सुभाषनगर जैन हॉस्टल में किराए पर रहती थी और स्पा सेंटर में काम करती थी। इस युवती को पथरी शिकायत थी। 15 अगस्त को इसके पेट में दर्द होने पर इसे शोभागपुरा स्थित पारस जेके चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। जहां पर ऑपरेशन किया गया। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के बाद इंफेक्शन हो गया और इस युवती की मौत हो गई।
मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। मृतका की बहन तेजीबैनी ने पारस जेके पर लापरवाही से उपचार करने का आरोप लगते हुए रिपोर्ट दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मोर्चरी के बाहर काफी संख्या में नागालैण्ड के युवक व युवतियां एकत्रित हो गए। बताया जा रहा है कि मृतका के शव को फ्लाईट से नागालैण्ड ले जाया जाएगा जहां पर उसका अंतिम संस्कार करवाया जाएगा।