जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद आज राजस्थान बंद करने का ऐलान किया गया हैं। राजपूत समाज में आक्रोश हैं उदयपुर में राजपूत समाज के लोग सेवाश्रम चौराह पर बड़ी तादाद में पहुँच कर प्रदर्शन कर रहे है। बड़ी संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारी को देखते हुए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे।
करणी सेना के संभागीय प्रभारी परमवीर सिंह डुलावत में चेतावनी दी है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारो को सजा मिले अन्यथा किसी भी सूरत में शपथ ग्रहण नही होने दिया जाएगा। उदयपुर की जिला कलेक्ट्री पर इकट्ठा होने से पहले सेवाश्रम चौराहे पर शहर सहित पूरे जिले के करणी सेना के सैनिक सहित कई समाजों के लोग इकठ्ठा हुए। इसके बाद रैली के रूप में सभी एक साथ रवाना हुए।
रैली सूरजपोल, देहलीगेट के बाद जिला कलेक्ट्री पहुंचे। यहां पर करीब 3 घंटे तक लगातार विरोध प्रदर्शन चलता रहा। हांलाकि प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट पर पत्थरबाजी कर दी। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक भुवण भूषण यादव बाहर आ गए और मोर्चा संभालते हुए लोगों के साथ समझाइश की। इससे पहले जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और जिला पुलिस अधीक्षक भुवण भूषण यादव ने कलेक्ट्रेट के मेनगेट पर आकर लोगों की ओर से दिए गए ज्ञापन को लिया और जिला पुलिस अधीक्षक ने लोगों की मंशा को जयपुर में बैठे अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही।
प्रदर्शनकारियो ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन से तुरंत हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की हैं। विरोध के चलते उदयपुर में सभी बाजार बंद रहे। वहीं, स्कूल और कोचिंग संस्थानों ने भी अवकाश घोषित कर दिया।