उदयपुर। उदयसागर पाल पर खून से सने व्यक्ति के शव मिलने के मामले का खुलासा करते हुए हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेन्द्र सिह चारण ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्तियो द्वारा तार से गला दबाकर तथा धारदार हथियार से हत्या कर शव को उदयसागर पाल के समीप बने पार्क में शव मिलने के बाद ब्लाइन्ड मर्डर को खोलने की तत्परता के बाद कार्यवाही प्रारम्भ की गई। घटनास्थल पर लोहे की हथौडी, बीयर की खाली केन, लाल मिर्च पाउडर आदि सामान मिले।

पुलिस टीम द्वारा करीब 50 हार्डवेयर की दुकाने व 100 किराणा स्टोर से मालुमात की जाकर घटना का खुलासा करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये गये दूसरी टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास 100 से अधिक सीसीटीवी केमरे व मृतक के गांव के आस पास 70-80 से अधिक सीसीटीवी कैमरो को चैक किये गये, एवं साईबर सैल टीम के माध्यम से सुचना प्राप्त कर मृतक शंकरलाल डांगी के माबाईल नम्बर की कॉल डिटेल का अवलोकन विश्लेषण कर संदिग्ध मांगीलाल उर्फ जगदीश डांगी व मदनलाल डागी को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ की गई तो अभियुक्तगण मांगीलाल उर्फ जगदीश डांगी व मदनलाल डांगी ने बताया कि 18 अप्रैल को मदनलाल डांगी की मोटर साईकिल अपाची पर गांव से कैलाशपुरी दर्शन करने गये, जहा पर हम दोनो ने शकरलाल डांगी जो हम दोनो से 5-5 लाख रूपये मांगता है और हर महिने ब्याज देना पडता है ब्याज अगर तय दिनांक को नही देने पर शंकरलाल डांगी हम दोनो को गाली गलौच कर धमकाता रहता है। इसलिये हम दोनो ने शंकरलाल डांगी की हत्या करने का प्लान बनाया, उसके बाद हम दोनो ने मोटर साईकिल लेकर उदयपुर गये, एक हार्डवेयर की दुकान से लोहे की हथौडी, बाईडिग वायर खरीदा, होटल से पीनट खरीदा तथा पास ही शराब की दुकान से तीन बीयर केन खरीदी, जिंक चौराया किराणा की दुकान से मिर्च पाउडर, सिगरेट व ब्लेड का पेकेट खरीदा, इसके बाद मृतक शंकरलाल डांगी को उदयसागर पाल पर पार्टी करने बुलाया ओर तय प्लानिग के अनुसार अभियुक्त मदनलाल ने मृतक शंकरलाल डांगी के गले में बाईडिग वायर से गला दबाया। ओर अभियुक्त मांगीलाल उर्फ जगदीश डांगी ने लोहे की हथौडी से सिर मे वार किये, और ब्लैड से दोनो हाथो व शरीर पर ब्लैड से कट मार कर मिर्च पाउडर डाल कर हत्या करना बताया।