उदयपुर में नगर निगम द्वारा हर वर्ष आयोजित दीपावली दशहरा मेले को लेकर इस बार भी तैयारी शुरू हो चुकी है । नगर निगम में डॉलर चकरी झूले भी लगने शुरू हो चुके हैं और स्थानीय प्रतिभाओं के ऑडिशन भी शुरू हो गए हैं लेकिन अभी भी कई कार्यक्रम ऐसे हैं जो तय नहीं हो पाए हैं।
जिस तरह से राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है उसको लेकर आचार संहिता भी लगी हुई और कई जगह तो कार्यक्रम आचार संहिता की भेट भी चढ़ गए हैं क्या उदयपुर में भी यही होने वाला है। जिस तरह से हर वर्ष का आयोजन किए जाते हैं जिसमें बॉलीवुड नाइट हो या फिर कवि सम्मेलन हो या फिर अन्य कार्यक्रम होते है लेकिन इस बार इन कार्यक्रमों को लेकर निगम की ओर से कोई तैयारी अभी तक सामने नहीं आई है। इस वर्ष अधिकारियों की सुस्ती या फिर आचार संहिता में व्यस्त होने के कारण इस तरह के कार्यों पर समय नहीं दे पाना यह भी आम लोगों में चर्चा है।