प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद एक बार फिर उदयपुर नगर निगम का भाजपा बोर्ड एक्शन मोड में आ गया हैं। शुक्रवार को शहर के अशोक नगर मुख्य मार्ग पर नियमों के विरुद्ध कॉम्प्लेक्स के बाहर बने रेम्प को तोड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
इस कार्यवाही के बाद निगम के अधिकारियों ने बताया कि अशोक नगर मुख्य मार्ग पर प्रकाश हेमनानी द्वारा एक कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया गया था, जिसमें उन्होंने सेटबैक नहीं छोड़ा साथ ही परिसर के बाहर सरकारी जमीन पर रैंप बनाकर पक्का निर्माण कर लिया। इसको लेकर कई बार कॉम्प्लेक्स मालिक प्रकाश हेमनानी को नोटिस भी दिया गया लेकिन नोटिस का जवाब नहीं देने पर शुक्रवार को नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया हैं।
बता दे कि कॉम्प्लेक्स मालिक प्रकाश हेमनानी के बेटे राहुल हेमनानी कांग्रेस पार्टी से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं। साथ ही एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के विभिन्न पदों पर भी रह चुके हैं इसलिए इससे पहले यहां पर कार्यवाही नहीं हो पा रही थी लेकिन अब भाजपा सरकार बनने के बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया हैं।