उदयपुर नगर निगम की और आयोजित दीपावली मेले का उद्घाटन गुरूवार को संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट एवं जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के मुख्य आतिथ्य में होगा। नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि दीपावली मेले में 2 नवम्बर से 8 नवम्बर तक प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा वहीं 2 नवम्बर से 16 नवम्बर तक दुकानें व झूले संचालित रहेगें। निगम आयुक्त ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में 2 व 3 नवम्बर को स्थानीय प्रतिभा नाइट व उभरते सितारे का आयोजन किया जाएगा। 4 नवम्बर को संगीत संध्या पर अंजुषा शर्मा एवं जॉली मुखर्जी के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
अंजुषा शर्मा एवं जॉली मुखजी ने अपनी गायकी के बल पर देश में अलग छाप छोड़ी है। 5 नवंबर को प्रसिद्ध भजन गायक पूजा नथानी एवं अतुल पंडित द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी। 6 नवम्बर को लाफ्टर नाइट का आयोजन होगा, इसमें जाने माने लाफ्टर कलाकार वीआईपी, दीपक राजा एवं राजा रेन्चों शहरवासियों को गुदगुदाएगे। 7 नवम्बर को डांस नाइट में डांस इण्डिया डांस फेम सुशांत खत्री का चयन किया गया हैं। शुशांत देश में प्रसिद्ध डांसर में सम्मिलित किये जाते है।
8 नवम्बर को वंडर सीमेंट द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ आमजन के मनोरजन हेतु झूले एवं विभिन्न प्रकार की खाने.पीने एवं खरीदारी हेतु दुकानें भी लगवाई गयी है। शहरवासियों के लिए यह आयोजन में प्रवेश पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगा। यह आयोजन आमजन के लिए है और जनता के स्वस्थ मनोरंजन के लिए आयोजित किया गया है। नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि मेले में दुकानें व झूले लगाने से निगम को कुल 1.59 करोड़ रूपये की आय हुई है।