उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की ओर से दो नए रूट पर बुधवार को सिटी बस प्रारम्भ की गई हैं। नगर निगम परिसर से महापौर जीएस टांक ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। इस मौके पर उपमहापौर पारस सिंघवी, गैराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी सहित कई पार्षदों के साथ अधिकारी मौजूद थे।
नगर निगम के गैराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि युनिवर्सिटी मार्ग पर सिटी बस को शुरू करने की मांग पिछले लम्बे समय से चली आ रही थी। वहीं शहर के कई क्षेत्र ऐसे थे जहां पर अभी तक सिटी बसों के नहीं चलने से लोगों को परेशानी हो रही थी। ऐसे में नगर निगम की और से दो रूटों पर सिटी बसे और चलाने का निर्णय लिया गया।
बुधवार को महापौर से बसों को रवाना किया। उन्होंने बताया कि एक रूट सेक्टर 14 ,सवीना, सेक्टर 4,5,6,7,8 तय किया गया तो दूसरी और युनिवर्सिटी रोड अशोक नगर, शास्त्री सर्कल देहलीगेट कोर्ट चौराहा, सूरजपोल, उदियापोल और बस स्टेंड से होते हुए सिटी रेलवे स्टेशन पर चलेगी। उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया कि विश्वविद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों को इससे लाभ मिलेगा और कम किराए में आ जा सकेंगे।