उदयपुर नगर निगम के घटिया निर्माण की उस समय पोल खुल गई जब अशोक नगर मेन रोड पर बना नाला क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें दो कारे गिर गई। गनीमत यह रही कि दोनों कारो के पास कोई नहीं खडा था अन्यथा बडी जनहानि हो सकती थी। नाले के क्षतिग्रस्त होने के बाद जैसे ही कारे नाले में गिरी तो वहां पर लोगों का जमावडा लग गया। आसपास के लोगों की माने तो यह घटना मंगलवार सुबह करीब 6 बजे हुई।
बता दे कि उदयपुर में रविवार से ही बारिश का दौर जारी हैं। लगातार हो रही बारिश से जहां एक और जनजीवन अस्त व्यस्त है तो वहीं दूसरी और इस तरह के हादसे सरकारी निर्माण पर सवाल खडे करते हैं। हांलाकि इस नाले को निर्माण नगर निगम की और से हुआ था इसलिए इस घटिया निर्माण कार्य के लिए भी निगम ही जिम्मेदार हैं लेकिन इस तरह के हादसों से प्रशासन के साथ—साथ जिम्मेदारों को पूरी तरह से सीख लेने की जरूरत हैं ताकि जब भी निर्माण कार्य हो उसमें किसी तरह की लापरवाही या फिर घटिया सामग्री का उपयोग करने से बचे।
वहीं कारों के नाले में गिरने के बाद उन्हे बाहर निकालने का कार्य शुरू हुआ तो अशोक नगर मेन रोड पर एक तरफा जाम की स्थिति हो गई और वाहनों की लम्बी—लम्बी कतारें लग गई। हांलाकि वहां पर तुंरत जेसीबी सहित अन्य वाहनों की सहायता से कारों को तो बाहर निकाल दिया गया लेकिन अब निगम कब तक इस पर सुध लेता हैं यह देखने वाली बात होगी।