राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जोड़े रखने के लिए लोक लुभावनी घोषणाएं कर रहे हैं।
इसी क्रम में अब सरकार की फ्लैगशिप स्कीम मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत एक बड़ा कदम उठाया गया है। जानकारी के मुताबिक चिरंजीवी योजना में अब लाभार्थी परिवार राज्य की सीमा के बाहर भी अंग प्रत्यारोपण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। वहीं मरीज और उसके साथ जाने वाले एक परिजन को भी राज्य के बाहर उपचार हेतु आने-जाने के लिये 1 लाख रुपए तक का हवाई यात्रा भी सरकार की ओर से दिया जाएगा। बता दे कि इस सम्बन्ध में राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी ने दिशा निर्देश जारी किए है।
इसके अन्तर्गत लीवर, किडनी, फैफड़े ह्दय, बोनमेरो थथा कॉकलियर इंप्लान्टर कवर हैं। वहीं सम्बन्धित अंग प्रत्यारोपण के उपचार हेतु नेशनल, स्टेट आर्गन एण्ड टिश्यू ट्रान्स प्लान्ट ऑर्गेनाईजेशन द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पताल में उपचार के बिल ही मान्य होंगे।