उदयपुर। उबेश्वरजी मार्ग पर मंगलवार को तेज बारिश के दौरान पुलिया पार करते दो युवक पानी में फंस गए। आर्मी कैंपस के समीप से बह रही मोरवानिया नदी की पुलिया के उपर से बह रहे पानी का बहाव तेज हो गया। इससे पहले दो युवकों ने बाइक से पुलिया को पार करने की सोची लेकिन पानी का बहाव अधिक होने से पुलिया पार नहीं कर पाए।
बहाव के बढ़ने के बाद दोनों युवको की बाइक तो बह गई लेकिन वह पुलिया पर बने पिलर को पकडकर करीब एक घंटे तक बैठे रहे। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर दोनों युवकों की जान बचाई साथ ही बाइक को वहां से निकाला।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को शहर और आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद सभी नदी नाले उफान पर आ गए। करीब तीन घंटे तक रूक—रूक कर हुई बारिश के बाद मोरवानिया नदी पूरे उफान पर चली।
इस नदी पर बनी पुलिया के उपर से पानी बह रहा था। उस दौरान उसे पार करने की कोशिश में दो युवक पानी में फंस गए। दोनों युवकों ने अपनी जान बचाने के लिए अपनी बाइक को जाने दिया उन्होंने पिलर को पकड लिया। दोनों तरफ खडे लोगों ने नजारा देख रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी।
इस पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची लेकिन बारिश अधिक होने से रेस्क्यू टीम को भी मौके पर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पडा। टीम ने वहां पहुंचकर हाइड्रोलिक क्रेन की सहायता से दोनों को युवकों कडी मशक्कत के बाद बाहर निकाला वहीं उनकी बाइक को भी टीम ने कडी मशक्कत करते हुए पानी से बाहर लेकर आए।
रेस्क्यू टीम फायर फाइटर पायलट कैलाश मेनारिया, रेस्क्यूअर विपुल चौधरी, नरेश चौधरी, प्रकाश राठौड़, रवि शर्मा, विष्णु राठौड़, दीपक वडेरा, महिपाल पंवार, मनीष सेन, मनोज, कपिल सालवी, भवानी शंकर शामिल थे।