उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उदयपुर में गुरूवार को होने वाली सभा में एक लाख से अधिक मतदाता आएंगे। मोदी एयरपोर्ट से सभा स्थल तक बाई रोड़ जाएंगे और सभा करने के बाद बाई रोड़ ही एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। भाजपा ने सभा को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुरूवार को होने वाली सभा को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री और संभाग प्रभारी दामोदर लाल अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता मेें बताया कि मोदी सभा स्थल पर शाम को 6 बजे आ जाएंग और उदयपुर जिले की आठों विधानसभाओं के मतदाता, भाजपा कार्यकर्ता दोपहर से आना शुरू हो जाएंगे। इस सभा मेें भाजपा के उदयपुर जिले के आठों विधानसभाओं के प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे।
बीजेपी ने की सारी व्यवस्थाएं, गुजरात के उप मुख्यमंत्री भी आएंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एयरपोर्ट पर शाम को 6 बजे आएंगे और वहां से बाई रोड़ सभास्थल पर आएंगे। यहां पर वे विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे और सभा समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी बाई रोड़ ही एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से दिल्ली प्रस्थान कर जाएंगे। इस सभा में राजस्थान के चुनाव सह प्रभारी और गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल भी उपस्थित रहेंगे। साथ-साथ प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने बताया कि सभा स्थल पर पार्किंग की पूरी व्यवस्था कर ली है और जिले भर से आने वाले मतदाताओं ेके वाहनों की पार्किंग भी वहीं की जाएगी। अग्रवाल ने बताया कि इस सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है। इसकी मॉनिटरिंग देहात जिलाध्यक्ष चन्द्र गुप्त सिंह चौहान व प्रमोद सामर कर रहे है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश मंत्री पिकेंश पोरवाल, प्रदेश प्रवक्ता विकास बारेठ, शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, संभाग मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल सहित कई नेता उपस्थित थे।
मना लिया जाएगा निर्दलीयों को
इस मौके पर भाजपा संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने बागियों को लेकर कहा कि जे भी निर्दलीय मैदान में उतरे है, उनसे भाजपा के नेता और पदाधिकारी लगातार सम्पर्क में है। शीघ्र ही इन लोगों को मना लिया जाएगा। गुरूवार को नामाकंन उठाने के आखिरी दिन तीन बजे से सभी बागियों को मना लिया जाएगा। साथ ही कहा कि जो पार्टी छोड़कर अन्य का हाथ थाम चुके है उनके खिलाफ शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।