उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर सोमवार को अचानक एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग से वहां पर हडकंप मच गया। फ्लाइट संख्या 470 ने उदयपुर से दिल्ली के लिए उडान भरी लेकिन इसी बीच फ्लाइट में मोबाइल फोन की बैटरी के फटने की सूचना के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ गई। इमरजेंसी लैंडिंग के कारण कुछ पैंसेजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दरअसल एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट उदयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई लेकिन उसी दौरान एक पैसेंजर की मोबाइल फोन वन प्लस की बैटरी ब्लास्ट होने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही फ्लाइट में भगदड़ हो गई। फ्लाइट में उड़ान भरने से मना किया गया और 3 से 4 पैसेजर को बाहर निकाला गया और उदयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। वहीं तकनीकी चेकअप करने के बाद फिर फ्लाइट दिल्ली के लिए हुई रवाना।