राजस्थान में एक बार फिर मॉब लिचिंग की घटना का मामला सामने आया हैं। यह घटना अलवर ज़िले की हैं, जहां पर लकड़ी चोरी के आरोप में तीन युवकों की जमकर पिटाई की गई। जिसमें 1 युवक की मौत हो गई है। इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया जाना बताया जा रहा हैं।
जानकारी के अनुसार अलवर के बानसूर में गुरुवार रात की यह घटना हैं। मृतक वसीम लकड़ी की खरीद-फरोख्त का काम करता हैं। वह अपने ताऊ और चाचा के साथ पेड़ो की कटाई के लिए जा रहा था। इसी दौरान वन विभाग के फॉरेस्टकर्मियों की गाड़ी में भरकर लोग आए। इन तीनों की जमकर पिटाई की। घटना के दौरान वसीम की मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवकों का अस्पताल में इलाज जारी हैं। मृतक के परिजनों ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हैं।
#WATCH | Alwar, Rajasthan: “We got information about mob lynching in Narol village and Police reached the spot. The accused had fled the spot. The injured were taken to hospital and one person succumbed to death during the treatment. We have taken few people into custody, and… pic.twitter.com/ZA9VNvYcAu
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 19, 2023
पुलिस का कहना है कि अभी अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही हैं। अभी हमारी जांच जारी हैं और प्रयास है कि सभी तथ्य सामने लाए जाएं। वहीं मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया हैं।