उदयपुर। ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र की 30 प्रतिभावान छात्राओं को उदयपुर से जयपुर हवाई यात्रा करवाई और राजधानी जयपुर में राजस्थान विधानसभा सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भ्रमण कराया। इस दौरान छात्राओं को राज्यपाल हरिभाउ किसनराव बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सहित अन्य मंत्रियों से मुलाकात करवाई।

इन सभी से मिलने के बाद छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कई छात्राओं ने पहली बार हवाई यात्रा कर विधायक फूल सिंह मीणा का धन्यवाद दिया। इस मौके पर विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने एवं बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए यह हवाई यात्रा करवाई गई है। इस हवाई यात्रा को देखने के बाद उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की अन्य बालिकाएं भी उनसे प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे अंक लाकर अपने और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकें। इससे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की प्रतिभावान छात्राओं को हवाई यात्रा दो चरणों में करवाई जाएगी। पहला चरण पूरा हो चुका है और दूसरे चरण में उन बालिकाओं को हवाई यात्रा करवाई जाएगी कि जो कि प्रथम यात्रा में वंचित रह गई है। बता दे कि ग्रामीण क्षेत्र की उन बालिकाओं को हवाई यात्रा करवाई जा रही है जिनके अंक बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक आए है।