उदयपुर। जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग के बैग चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी नाबालिग निकला। बुजुर्ग के साथ हुई इस घटना के बाद जब बुजुर्ग ने पुलिस को बैग चोरी होने की सूचना दी तो पुलिस ने मिठाई की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि इस घटना को अंजाम देने वाला एक नाबालिग हैं।
बताया जा रहा हैं कि बुजुर्ग आंनदीलाल श्रीमाली को पैसे जरूरत पड़ने पर वह गोगंुदा के एसबीआई बैंक पहुंचे और वहां से उन्होंने रूपए निकालकर बैग में रखने के बाद नास्ता करने के लिए बस स्टेंड पर स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने अपने पास बैग रखने के बाद जैसे ही नास्ता कर शुरू किया तो उसी दौरान नाबालिग ने मौका पाकर इस घटना को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाबालिग की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।
हांलाकि पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही नाबालिग को डिटेन कर लिया जाएगा लेकिन जिस तरह से इस तरह घटना को अंजाम दिया गया उससे यह साफ है कि नाबालिग ने पहले बुजुर्ग की रैकी और उसे जब लगा कि अब वह घटना को अंजाम दे सकता है तो उसने मिठाई की दुकान में मौका पाकर बैग को पार कर लिया। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक नाबालिग को डिटेन कर पाती हैं।