24 अप्रैल 2023 को मुंबई में बॉम्बे आर्ट सोसाइटी द्वारा आयोजित “आर्ट कार्निवल” में उदयपुर की लोकप्रिय आर्ट गैलरी, बी.जी. शर्मा स्टूडियो आर्ट्स ने पिछवाई शैली के चित्रों के अपने विशेष सेट का प्रदर्शन किया।
मेवाड़ की कला का प्रदर्शन करने वाले राजस्थान के एकमात्र कलाकार मुकेश बी. शर्मा
मुकेश बी. शर्मा राजस्थान से एकमात्र कलाकार थे जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में मेवाड़ की स्वदेशी कला को प्रदर्शित किया। आर्ट कार्निवल पिछवाई शैली से उनके कुछ चित्र जैसे नृत्य मुद्रा में गणेश, गायों को चराते श्री कृष्ण और सफेद कपड़े में सजे श्रीनाथ जी को कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर बॉम्बे आर्ट सोसाइटी के अध्यक्ष और इंडिया आर्ट फेस्टिवल के संस्थापक राजेंद्र पाटिल ने बी.जी. शर्मा के काम की प्रशंसा की और पेंटिंग की पिछवाई शैली के सुंदर चित्रण से प्रभावित हुए। हर्षवर्धन शर्मा और सिद्धार्थ मिश्रा ने बी.जी. की कला का प्रतिनिधित्व किया। शर्मा स्टूडियो आर्ट्स एंड सिटी ऑफ लेक्स, उदयपुर ने कार्यक्रम में शिरकत की और राजस्थान की अनुकरणीय कला को बढ़ावा दिया।