उदयपुर। शहर की हिरणमंगरी थाना क्षेत्र में पकड़ी नशीली दवाईयों की करोड़ों की खेप में सामने आया कि आरोपी मेडिकल का मालिक नशीली प्रतिबंधित दवाई कोरेक्स के उपर का रैपर हटाकर बेचता था। मामले में मुख्य आरोपी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
हिरणमगरी थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हुए उमरड़ा स्थित एक भैरूनाथ मेडिकल स्टोर पर सूचना के आधार पर दबिश देकर वहां से टीम को कुछ प्रतिबंधित नशीली दवाईयां मिली। इस पर यहां पर मौजूद सेल्समेन कमलेश पटेल पुत्र प्रेमाराम पटेल निवासी सोम खेड़ा कुराबड़ को पकड़ा। पुलिस टीम ने पाराखेत स्थित गोदाम पर दबिश दी और वहां से पर नशीली व प्रतिबंधित दवाईयों का जखीरा बरामद किया।
पुलिस ने गोदाम से नशीली प्रतिबंधित दवाइयों की 57 हजार 377 बोतल, 26 हजार 28 टेबलेट व कैप्सूल तथा 500 ग्राम गांजा जब्त किया। जांच में सामने आया कि आरोपी इस प्रतिबंधित नशीली की शीशी के उपर से रैपर हटाकर बेचता था ताकी किसी को पता नहीं चला। मामले में मुख्य आरोपी मेडिकल मालिक देवीलाल पटेल फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।
200 रूपए में बेचता था एक शीशी
पुलिस के अनुसार आरोपी प्रतिबंधित नशीली दवाई की एक शीशी को 200 रूपए में बेचता था। यह प्रतिबंधित नशीली दवाई वह क्षेत्र में मेडिकल स्टूडेंट के साथ-साथ स्थानीय लोगों को बेचता था।