केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं और 10वीं का परिणाम जारी कर दिया गया हैं। एमडीएस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, उदयपुर के होनहार विद्यार्थियों द्वारा सीबीएसई 12वीं एवं 10 वीं बोर्ड परीक्षा उत्कर्ष परिमाण प्राप्त किया।
12 कक्षा में सर्वाधिक 95 प्रतिशत से ज्यादा 6 विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किये व सर्वाधिक 90 प्रतिशत से ज्यादा 56 विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किये व 10 कक्षा में सर्वाधिक 95 प्रतिशत से ज्यादा 5 विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किये व सर्वाधिक 90 प्रतिशत से ज्यादा 30 विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किये। सीबीएसई के कक्षा 12 वीं बोर्ड कक्षा के परिणाम में एमडीएस के कक्षा 12 वीं की छात्र अपूर्व सामोता 96.60 व ऋषिकेश विशाल महाजन अंक के साथ एमडीएस स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं राहुल शर्मा 96.60, पर्व सेठ 95.40, यर्थात डांगी 95.40, हर्ष सुथार 94.40, अंजलि शर्मा 94.20, दैदीप्य माथुर 94.00, हिमांक सिंघवी 94.00, यशी हिंगर 94.00, प्रखर अग्रवाल 94.00, प्रांशु जोशी 93.60, अर्णव गौतम 93.20, मुस्तानसिर बिस्किट वाला 93.20, निमित मारू 93.20, शिखर कटारिया 93.20, अक्षिता मिश्रा 93.20, मान्या शर्मा 93.00, मुस्तनसिर कनोरवाला 93.00, हिमांक गलुंडिया 92.80, दक्षिता पोखरना 92.80, सुदीप्त बिस्वास 92.80, देवांशु पांडा 92.60, अक्षांश कुमावत 92.40, हरि ओम शर्मा 92.40, आदित्य व्यास 92.20, सारा सदरीवाला 92.40, आन्या जैन 92.00, श्रुति बाया 92.00, रजत बडारिया 91.80, अक्षत सिंघवी 91.80, कृष्णा वशिष्ठ 91.60, निशांत चोपड़ा 91.40, अब्बास अली बोहरा 91.40, परम मेहता 91.20, स्वयं जोशी 91.00, भव्या सिंघवी 91.00, संजना दलाल 91.00 नमन लड्डा 91.00, साकिब अली हकीम 90.60, महंत मेहता 90.40, स्पर्श पाटीदार 90.40, यजन व्यास 90.40, हार्दिक बागोरा 90.40, भूमि माहेश्वरी 90.40, गर्व गलुंडिया 90.20, अंशिका गोयल 90.20, वंश गुप्ता 90.00, काव्या सोनी 90.00, विवेक बाया 90.00 ने प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया।
वहीं सीबीएसई 10वीं बोर्ड मे सर्वाधिक 95 प्रतिशत से ज्यादा 5 विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किये व सर्वाधिक 90 प्रतिशत से ज्यादा 30 विद्यार्थियों ने अंक प्राप्त किये। 10 वीं बोर्ड कक्षा के परिणाम में एमडीएस के कक्षा 10 वीं की छात्र हिंमाक जैन 96.00 अंक के प्रथम स्थान प्राप्त कर एमडीएस स्कूल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं हर्षवर्घन बापना 95.80, प्रसष्ठी जोशी 95.90, किमाया भारद्धाज 95.40, धवल कोठारी 95.00, हर्षित मीना 94.20, महर्षि जोशी 94.20, प्रखर अग्रवाल 94.00, रूदांशी त्रिवेदी 94.00, नेहल मेहता 93.60, निमित जैन 93.60, अभय सिंह बागेला 93.40, संर्पूणा उपाघ्याय 93.40, कार्तिक पुरोहित 93.20 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम उज्जवल किया है। विद्यालय के निदेशक डाॅ. शैलेन्द्र सोमानी, एकेडमिक हेड डाॅ. रष्मि पंचोली ने सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।