उदयपुर शहर के महाकाल मंदिर परिसर के गार्डन में बुधवार को कलाल समाज का सामूहिक विवाह आयोजित हुआ। सामूहिक विवाह से पहले बारात निकाली गई। जो कि राडाजी चौराहे से शुरू होकर रानी रोड होते हुए महाकाल मंदिर परिसर पहुंची।
यहां पर तोरण की रस्म अदा की गई। इसके बाद पंडितो ने मंत्रोचार के साथ दूल्हा दुल्हनो के सात फेरे करवाकर उनकी शादी को सम्पन करवाया। यहां पर दूल्हा दूल्हन ने एक दूसरे के साथ सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया। समाज के नरेश पूर्बिया ने बताया कि इस सामूहिक विवाह समारोह मे मेवाड़ संभाग के बारह जोड़ो का विवाह कराया गया। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह कराने का उद्देश्य समय के साथ पेसो की फिजूल खर्ची रोकना है। साथ ही उनका कहना था कि अगली बार और ज़्यादा जोडो का विवाह करवाना लक्ष्य होगा ताकि फिजूल खर्ची को रोका जा सकें। इस विवाह समारोह में सर्ववर्गीय महिला संगिनी ने बढ़चढ़कर भागीदारी निभाई।