सलूंबर में शनिवार को एटीएम को काटकर उसमें रखे लाखों रुपए चोरी करने की घटना के बाद हडकंप मच गया। घटना शनिवार तडके की बताई जा रही है। हांलाकि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई लेकिन चोरों ने एटीएम के अंदर की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया। इस घटना की जानकारी भी तब हुई शनिवार सुबह लोगों की आवाजाही शुरू हुई। एटीएम के बाहर से गुजर रहे लोगों को जब एटीएम में चोरी होने की बात का पता चला तो लोगों ने पुलिस और बैंककर्मियों को इसकी सूचना दी। इस पर पुलिस और बैंककर्मी तुंरत मौके पर पहुंचे। चोरी हुआ एटीएम सलूंबर में पंचायत समिति कार्यालय के सामने आबादी क्षेत्र में लगा हुआ था।

इसके बाद बावजूद चोर चुराकर ले गए। चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटा। सुबह-सुबह जब लोगों की आवाजाही शुरू हुई तब पता चला कि एटीएम पर चोरी की घटना हुई। सूचना पर बैंककर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि चोर करीब साढे तीन बजे सफेद स्कॉपियो कार से आए जिसमें करीब 3 से 4 लोग सवार थे वहीं बैंककर्मियों के पहुचंने के बाद पता चला कि चोर एटीएम से करीब आठ लाख 35 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल, पुलिस डिप्टी हेरम्भ जोशी, थानाधिकारी मनीष खोईवाल सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। सलूंबर थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बाहर की तरफ और आसपास लगे सीसी टीवी भी खंगाल रहे है।
नकाबपोश चार बदमाश थे
एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी में चार नकाबपोश दिखे थे जो सुबह तड़के करीब साढ़े तीन बजे अंदर जाते दिखे। अंदर जाते ही इन्होंने नकाबपोश में अंदर के सीसी टीवी पर स्प्रे किया और उसके बाद एटीएम को काटने का काम शुरू किया और बाद में नकदी बॉक्स लेकर चले गए।