उदयपुर। जैनम ज्वैलर्स पर लूट के बाद सरार्फा व्यवसायी की हत्या के विरोध में शुक्रवार को उदयपुर सरार्फा एसोसिएशन की ओर से बाजार बंद रखे गए। दोपहर 12 बजे तक सभी दुकानों के बंद रहने के साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष इंद्रर सिंह मेहता ने बतायाकि सरार्फा व्यवसायी अनिल जैन की हत्या के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल हैं।
हरियाणा के रोहतक से यहां पर आकर जिस तरह से आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया हैं वह कई तरह के सवाल खडे करते हैं। इस घटना में एक सीआईएसएफ का भी जवान शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिस तरह से घटना के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की उससे यह लगता है कि आरोपियों में पुलिस का खौफ नहीं हैं। शांत रहने वाले उदयपुर में अब धीरे—धीरे क्राइम बढ़ता जा रहा हैं। अब तक ऐसी वारदाते उत्तरप्रदेश में हुआ करती थी लेकिन अब शांत शहर उदयपुर को निशाना बनाया जा रहा हैं।
दुकानें बंद रहने से पूरा बाजार रहा सूनसान
शहर के घंटाघर सहित अन्य जगहों पर सराफा व्यवसायियों की दुकानें बंद रहने पूरे बाजार में सन्नाटा छाया रहा। व्यापारियों ने एक जुटता दिखाते हुए दुकानों को बंद रखा और आक्रोश व्यक्त किया। व्यापारियों ने साफ किया कि इस तरह की घटनाओ को रोका नहीं गया तो आगे ओर भी ऐसी घटनाएं हो सकती हैं।
उदयपुर चैम्बर आफ कामर्स और भिंडर मित्र मंडल ने दिया ज्ञापन
अनिल जैन की हत्या के विरोध में उदयपुर चैम्बर आफ कॉमर्स और भिंडर मित्र मंडल की ओर से ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के साथ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की हैं। उदयपुर चैम्बर आफ कामर्स के पदाधिकारियों ने कहा कि जिस तरह से दिन दहाडे लूट की घटना हुई हैं वह चिंताजनक हैं। हरियाणा से आकर यहां पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को नहीं रोका गया तो आगे भी इस तरह की घटनाएं होती रहेगी।
घटना की जैन समाज ने की कड़ी निंदा
महावीर जैन परिषद ने व्यवसायी अनिल जैन की हत्या का जैन समाज ने रोष व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि जैन समाज के मुख्य पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में लूट की वारदात एवं युवा साथी की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित की गई। श्रद्धाजंलि सभा में परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत, कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, सकल दिगम्बर समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, सुरेश चित्तौड़ा, यशवंत आंचलिया, नरेन्द्र सिंघवी, बीजेएस अध्यक्ष यशवंत कोठारी, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंघवी, महामंत्री भूपेन्द्र गजावत आदि अनैक पदाधिकारी मौजूद थे।